राज्य
09-May-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। नगर शिक्षण केंद्र जबलपुर के बीएसी अजय रजक ने बताया कि अक्षर फाउंडेशन द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला सुभाष नगर एवं शासकीय माध्यमिक शाला बरगी हिल्स में समर कैंप चलाया जा रहा है जिसमें छात्र-छात्रा उत्साह पूर्वक सहभागिता कर रहे हैं एवं विभिन्न आनंदमयी गतिविधियों एवं खेलों के माध्यम से बुनियादी दक्षता,कौशल सीख रहे हैं। कैंप में प्रार्थना सभा से शुरुआत होकर व्यायाम, खेलकूद, आर्ट एंड क्राफ्ट, किचन गार्डनिंग, वोकेशनल क्लास, पीयर लर्निंग, बुनियादी साक्षरतम संख्या ज्ञान पर आधारित खेल, मूवी स्क्रीनिंग, बहुत सारे सेल्फी प्वाइंट,सहित निम्न गतिविधियां कराई जा रही है। नियम, प्रार्थना और हाउस थीम की जानकारी साझा की गई, साथ ही वार्म-अप व्यायाम भी किया गया। एफएलएन (बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान)और पीयर लर्निंग सत्र में विभिन्न गतिविधियों एवं खेल के रूप में शामिल किया गया। समर कैम्प में बच्चों ने बांस शिल्प पर ध्यान केंद्रित किया, जहाँ उन्होंने फूल धारक बनाए। पेपर के द्वारा हाथों से पेड़ बनाने की गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें स्कूल के शिक्षकों जन शिक्षकों ने भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बारीक मोटर कौशल और हाथ-आंख समन्वय को सीखा। अगले दिन के कार्यक्रम की जानकारी दी गई और छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। समर कैम्प में बीआरसी डीसी अहिरवार, बीएसी अजय रजक, अक्षर फाउंडेशन के समन्वयक के योगेंद्र जी, जन शिक्षक अजय ठाकुर सहित अक्षर फाउंडेशन के सदस्य गण उपस्थित रहे। सुनील साहू / मोनिका / 09 मई 2025/ 01.15