राज्य
09-May-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय शारदा नगर रांझी जबलपुर में परीक्षा परिणाम को लेकर आदिवासी बहुजन अधिकार कल्याण संघ ने संभागायुक्त एवं उपायुक्त आदिम जाति कल्याण को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। आवासीय विद्यालय में कठिन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेशित छात्रों को 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक अंक मिल रहे है जिससे इन्हें आवासीय विद्यालय छोड़ना पड़ रहा हैं। जिन शिक्षकों के विषय में 50त्न से कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थी हैं उन सभी शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय जांच करते हुए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होना जरूरी है। इस अवसर पर देवेश कुमार चौधरी एड तेजकुमार भगत,एड तरुण रोहितास, कमलेश धपोड़कर,प्रकाश चंदेल, शुभम चौधरी, सोनेलाल उरेती, डॉ. सत्येंद्र ब्यौहार, भीकम लाल झारिया, एस के प्रधान, मथुरा झारिया, शोभाराम चढार, रामेश्वर मेहरा, नरेंद्र जायसवाल, मोहन महोबिया, जीवन लाल जाटव दीपक चौधरी, महेश अहिरवार, दिनेश चौधरी, डेनियल इब्राहिम आदि उपस्थित थे। सुनील साहू / मोनिका / 09 मई 2025/ 01.04