अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने दिए निर्देश जबलपुर, (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने यहां कहा कि सभी थाना प्रभारी जनसहयोग से अपने अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे लगवाए और पुलिस थाने में मिनी कंट्रोलरुम विकसित कर क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखे व अपराधियों पर नकेल कसे| पुलिस अधीक्षक यहां कंट्रोलरुम में अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे| उन्होंने लंबित, गंभीर किस्म के अपराधों एवं धोखाधड़ी के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुके है उनके चालान पेश किया जाए और जो आरोपी फरार है उनकी गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित कराने की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजे जाए और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जाए| उन्होंने सक्रिय गुण्डा बदमाश एवं चाकूबाजों पर सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए, साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों एवं कॉलोनी एरिया को चिन्हित करते हुए सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने के प्रयास किए जाए और अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे, थाने में मिनी कन्ट्रोल रूम बनाते हुए चिन्हित स्थानों पर सतत निगरानी के निर्देश भी दिए| बैठक में एएसपी शहर आनंद कलादगी, एएसपी जोन-2 समर वर्मा सहित सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे। 3 वर्षो के अपराधों की तुलनात्मक समीक्षा........... बैठक में पुलिस अधीक्षक ने भारतीय दंड विधान और भारतीय न्याय संहिता तथा प्रतिबंधात्मक एवं माईनर एक्ट की त्रिवार्षिक तुलनात्मक समीक्षा की| इस दौरान थानावार लंबित गम्भीर अपराध हत्या एवं हत्या के प्रयास, लूट, झपटमारी, नकबजनी एवं एस.सी.एस.टी. एक्ट, धोखाधड़ी तथा महिला सम्बंधी अपराधों की विस्तार से समीक्षा की गई। लंबित अपराधों के निराकरण के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। धारा 173 (8) एवं 299 जा.फौ. के प्रकरणों की समीक्षा करते हुये आदेशित किया गया कि फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। सुनील साहू / मोनिका / 09 मई 2025/ 01.03