आपात परिस्थितियों में नागरिक सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित जबलपुर, (ईएमएस)। कई आयुध निर्माणियां, केन्ट बोर्ड, कई रेजिमेंट का मुख्यालय जहां जबलपुर को देश में पहचान दिलाता है, वहीं विषम परिस्थितियों में दुश्मनों की नापाक नजर में भी आ सकता है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुये भारत पाक जंग के हालात में ग्वालियर के बाद जबलपुर मध्य प्रदेश के नक्शे में सबसे सबसे अहम है. इसलिये जबलपुर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मॉकड्रिल के बाद अब जबलपुर में आपात स्थिति से निपटने के लिये कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. वहीं प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद पुलिस अधिकारी, कमर्चारियों व कानून व्यवस्था सीधे तौर पर जुडे प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। यह सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है की कानून व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी और फील्ड में पदस्थ कर्मचारी अवकाश पर न जाएं। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त करते हुए उन्हें फौरन ड्यूटी पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने अवकाश पर लगाई रोक........... राष्ट्र की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर जबलपुर जिले के अंतर्गत नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े समस्त विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और फील्ड स्टाफ़ के अवकाश पर, आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है| श्री सक्सेना ने बताया कि प्रतिबंध की अवधि में, विशेष परिस्थितियों में, अवकाश आवेदन कलेक्टर की अनापत्ति उपरांत सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकृत किये जा सकेंगे| यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा| सरकारी इमारतों पर ध्यान.. साथ ही राज्य सरकार ने निर्देश दिया है की जबलपुर मे मौजूद केंद्र एवं राज्य के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्वास्थ्य, अग्निशमन सहित आपदा प्रबंधन से जुड़ी अन्य सेवाओं को मजबूत कर सभी विभाग आपसी तालमेल और को बेहतर करें। अफवाह रोकना प्राथमिकता... सुरक्षा प्रबंधों के साथ पुलिस अफसरों को अफवाहों से बचाव के लिए फोकस कर काम करने को कहा गया है। सघन चेकिंग, हर वक्त अलर्ट मोड पर रहने और छोटी से छोटी सूचना पर एक्शन लेने के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करने को कहा गया है। कांग्रेस पार्षदों ने निकाला मार्च... वहीं दूसरी तरफ पूरा जबलपुर सेना के समर्थन में खड़ा है. इसी क्रम में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष अमरीष मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल ने सेना के समर्थन में नगर निगम से मालवीय चौक तक मार्च निकाला गया| इस दौरान आयोध्या तिवारी, संतोष पंडा, गुड्डू नबी, हर्षित यादव, सहित तमाम कांग्रेस मौजूद रहे. श्री मिश्रा ने कहा पूरे देश और पूरी शहर भारतीय सेना के साथ खड़ा है. कंट्रोलरुम का नंबर जारी.............. जिला प्रशासन द्वारा आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित की है। जिसका लैंड लाइन नंबर - 0761 2623925 है। कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर कॉल कर आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा व बचाव में सहभागी बन सकते है। सुनील साहू / शहबाज / 10 मई 2025/ 06.01