राज्य
09-May-2025


कल्याण, (ईएमएस)। कल्याण से सटे टिटवाला के पास बलयानी इलाके में रहने वाली 21 साल की एक लड़की को नशीला इंजेक्शन देकर एक महीने तक गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की का अपनी दादी से झगड़ा हुआ और वह काम पर मिली अपनी एक महिला दोस्त के पास रहने के लिए घर से चली गई। इस दोस्त ने उसका फायदा उठाया और एक अन्य दोस्त की मदद से उसे नशीले इंजेक्शन दिए और उसे घर में बंद कर दिया। इसके बाद नशीला इंजेक्शन देकर उसके दोस्त के जानने वाले चार से पांच लोगों ने एक महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पीड़ित लड़की ने टिटवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई है और टिटवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों के नाम शबनम, जीनत, गुड्डू, गुलफाम, लियाकत, अली ईरानी और एक अज्ञात व्यक्ति हैं। - क्या है मामला ? टिटवाला के पास बलयानी इलाके में अपनी दादी और चचेरे भाइयों के साथ रहने वाली 21 साल की एक लड़की इमारत निर्माण में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करती है। 19 मार्च की रात 10 बजे लड़की का अपनी दादी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और वह गुस्से में घर से निकल गई। वह अपनी सहेली जीनत के घर गई, जिससे उसकी मुलाकात बलयानी में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने के दौरान हुई थी। चूंकि उसकी दूसरी सहेली शबनम उसके बगल में रहती थी, इसलिए लड़की कभी जीनत के घर तो कभी शबनम के घर रुकती थी। जब लड़की ने अपनी सहेलियों से कहा कि वह 10 दिन बाद घर जा रही है तो उन्होंने साजिश रचकर अपने दोस्त गुड्डू को वहां बुला लिया। गुड्डू और गुलफाम, जो लड़की का परिचित था, कार लेकर आए और शबनम और जीनत ने लड़की को घर छोड़ने के बहाने कार में बैठा लिया। लेकिन लड़की को घर छोड़ने की बजाय, वे उसे चॉल में काम करने का तरीका बताने के बहाने एनआरसी कंपनी के पीछे एक चॉल में ले गए। वहां ले जाकर शबनम ने लड़की के गले में इंजेक्शन लगाकर उसे बेहोश कर दिया। उसे रामबाग में लियाकत के कमरे में बेहोशी की हालत में छोड़ दिया। युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बेहोशी की हालत में लियाकत ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का कहना है कि लगातार चार-पांच दिन बेहोश होने के बाद जब वो होश में आती उसे फिर से नशीला इंजेक्शन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने घर जाने की गुहार लगाई तो इन पांचों लोगों ने अली ईरानी को आंबिवली से बुलाया और इस घटना की शिकायत करने पर फांसी पर लटकाने तथा उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी और उसे अपनी दादी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने के लिए मजबूर किया। इसके बाद युवती को लगातार नशीला पदार्थ देकर कभी आंबिवली की चॉल में तो कभी लियाकत के रामबाग स्थित घर ले जाया गया और लगातार दुष्कर्म किया गया। इसी बीच 3 मई को रात 12 बजे जब युवती आंबिवली की चॉल में अकेली थी तो होश में आते ही उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की। मगर दरवाजा बंद होने के कारण वह खिड़की से जोर-जोर से रोने लगी और बाहर निकालने की गुहार लगाने लगी, जिसके बाद एक व्यक्ति ने दरवाजे का ताला तोड़कर उसे बाहर निकाला और उसे उसकी दादी के घर छोड़ दिया। एक महीने तक प्रताड़ित किए जाने के बाद शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से टूट चुकी युवती को उसकी दादी ने सांत्वना दी। इसके बाद उसने टिटवाला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शबनम, जीनत, गुड्डू, गुलफाम, लियाकत, अली ईरानी और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ टिटवाला थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। संतोष झा- ०९ मई/२०२५/ईएमएस