राज्य
09-May-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। रोमन कैथोलिक धर्म के सबसे बड़े धर्मगुरु याने पोप को 133 कार्डिनल निर्वाचकों ने कैथोलिक चर्च के लिए चुन लिया है| सी तारतम्य में जागरूक क्रिश्चियन मंच ने कैथोलिक विश्वासियों को नये पोप के चुने जाने पर जागरूक क्रिश्चियन मंच के रॉबर्ट मार्टिन, जेम्स एंथोनी, फ्रांसिस एंथोनी, हैरिस नथानीयल, क्लेमेंट पायस, क्रिस्टोफर नरोन्हा, अल्बर्ट एंथोनी, ट्रीज़ा रोड्रिग्स, रिंकू पीटर, अल्फ्रेड एम्ब्रोस, डिएगो एंड्रेड, फिलिप एंथोनी, लॉरेंस मार्टिन, आनंद राज एंथोनी, गुडविन चार्ल्स, एनोस विक्टर, सुनील रिचर्डसन, सुधीर पावेल आदि ने रोमन कैथोलिक धर्म के सबसे बड़े धर्मगुरु याने नए पोप को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है| सुनील साहू / मोनिका / 10 मई 2025/ 06.05