लंदन (ईएमएस)। यहां ईसीएस जर्सी टी10 लीग के दौरान एक बल्लेबाज जूलियस सुमेरौअर ने 11 गेंदों पर ही अर्धशतक लगाकर सबको हैरान कर दिया। ये वाकया सेंट्रल कमांडर्स और साउदर्न स्पिटफायर्स के बीच हुए मैच का है। इसमें सुमेरौअर ने आतिशी बल्लेबाजी की पर इसके बाद भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। इस मुकाबले में साउदर्न स्पिटफायर्स ने पहले खेलते हुए महज एक विकेट खोकर ही 10 ओवर में 172 रन बना दिए थे। जवाब में खेलने उतरी सेंट्रल कमांडर्स टीम 5 विकेट पर 163 रन ही बना पाई। सुमेरौअर ने 12 गेंदों पर 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए पर वह अपनी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाये। साउदर्न की ओर से जैक ट्राइब के साथ स्टीव बुलेन ने शुरुआत की। बुलेन ने 29 गेंदों पर 9 चौके और पांच छक्कों की मदद से 76 रन बनाए तो वहीं, एडवर्ड ने 21 गेंदों पर 22 चौके और 10 छक्कों की मदद से 74 रन बनाये। वहीं कमांडर्स के लुई सबसे महंगे गेंदबाज रहे जिन्होंने दो ओवर में 46 रन दे दिये। कमांडर्स की ओर से सुमेरौअर और बेन हैलिस ने धमाकेदार शुरूआत दी। दोनों ने 2.2 ओवर में ही पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़ दिए। बेन 8 गेंदों पर 21 रन बनाकर आऊट हुए। चौथी ओवर में जुलियस भी 12 गेंदों पर 2 चौके और 7 छककों की मदद से 51 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद स्कॉट वेन ने 12 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। गिरजा/ईएमएस 09 मई 2025