:: माधव-रंश व ऋषिना-पलक की जोड़ी को युगल खिताब :: इन्दौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेनिस संघ द्वारा इन्दौर टेनिस क्लब में आयोजित की गई आदिनाथ फलेक्सीपैक प्रा.लि. ऑल इण्डिया टेलेन्ट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के अब्दुल अमान खान ने बालक एकल व असमी रघुवंशी ने बालिका एकल का खिताब जीता। माधव शाह-रंश गोटावाला और ऋषिना त्रिपाठी-पलक मालवीय की जोड़ी ने क्रमश: बालक व बालिका युगल खिताब अपने नाम किये। शुक्रवार को खेले गए अंडर-16 बालक एकल के फायनल में मध्य प्रदेश के अब्दुल अमान खान ने अपने ही राज्य के आरूष जैन को 4-6, 7-6 (6), 7-5 के संघर्ष में परास्त कर खिताबी सफलता अर्जित की। वहीं, अंडर-16 बालिका एकल फायनल में मध्य प्रदेश की असमी रघुवंशी ने अपने ही राज्य की ऋषिना त्रिपाठी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। उधर, अंडर-16 बालक युगल फाइनल में माधव शाह-रंष गोटावाला की जोड़ी ने त्रिषिर धवन-सुविग्या चौधरी को 6-4, 3-6, 10-6 से हराकर खिताबी सफलता अर्जित की। अंडर-16 बालिका युगल का खिताब ऋषिना त्रिपाठी-पलक मालवीय की जोड़ी ने जीता, उन्होने असमी रघुवंशी-मनुस्मृति सिंह को 6-1, 6-4 से हराया। स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. राकेश सिंघई एवं अ.भा. टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर के आतिथ्य में हुआ। संचालन इरफान अहमद ने किया। उमेश/पीएम/09 मई 2025