राज्य
09-May-2025
...


सरपंच, सचिव, जीआरएस एवं उपयंत्री रहे मौजूद वर्तमान के साथ- साथ भविष्य की जरूरतों को पूरा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी नरसिंहपुर,(ईएमएस)। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं जिला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार ने जिला पंचायत सभाकक्ष नरसिंहपुर में जनपद पंचायत नरसिंहपुर के सरपंच, सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्रारंभ किये गये कार्यों, प्रगतिरत कार्यों, अप्रारंभ कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण एवं ई- केवायसी के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने उपयंत्रीवार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खेत- तालाब एवं डगवेल कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में ग्राम पंचायतों को लक्ष्य स्वरूप सौंपे गये कार्यों एवं उनकी प्रगति की जानकारी यहां मौजूद संबंधित सरंपच, सचिव एवं जीआरएस से ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान के साथ- साथ भविष्य की जल से जुड़ी जरूरतों को बनाये रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। कलेक्टर श्रीमति पटले ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि पिछले 10 वर्षों के भू- जल स्तर और वर्तमान भू- जल स्तर में काफी अंतर आया है। अपनी जरूरतों के लिए हमने प्रकृति द्वारा प्रदत्त इस उपहार का दोहन किया है, लेकिन प्रकृति को लौटाया नहीं है। इस बारे में हम सभी को गहन विचार- विमर्श करना बेहद जरूरी है। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि जनप्रतिनिधि, सचिव, जीआरएस एवं ग्राम पंचायत का मैदानी अमले को आपसी समन्वय कर लोगों को खेत- तालाब निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना होगा। खेत- तालाब के माध्यम से किसान पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर सिंघाड़ा, मछली पालन आदि कार्य कम खर्चे में कर सकते हैं। इसमें प्रारंपरिक खेती की तुलना में अधिक लाभ होता है। साथ ही इससे भू- जल स्तर में वृद्धि और खेत में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी भी मिलेगा। जिले के कई किसान ऐसे हैं, जिन्होंने प्रारंभिक रूप में एक एकड़ में खेत- तालाब बनाया, बाद में इसकी संख्या बढ़ाई। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले को भी खेत- तालाब बनाने का लक्ष्य दिया गया है। लोग स्वत: स्फूर्त होकर आगे आकर इसे अपनायें। जन आंदोलन का रूप देने की जरूरत है। हमें अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा। प्रतिदिन हम जिस तरीके से जल का अपव्यय करते हैं, इस पर नियंत्रण रखना होगा। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि 30 जून तक 225 एनआरएम के कार्यों को और निर्धारित खेत- तालाब का लक्ष्य पूर्ण करे। सेक्टर धमना, खमरिया जर. एवं बचई के प्रति पंचायत न्यूनतम तीन कार्य अवश्य चयन करने के निर्देश दिये। साथ ही ग्राम पंचायत बहोरीपारकला, बबरिया, बकौरी, नयागांव में पांच खेत- तालाब चनित कर तीन दिवस में संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण करने कहा। ग्राम पंचायत बेलखेड़ा, भरवारा, डोकरघाट, डोंगरगावं अं, घाटपिंडरई, खमरिया ज. खमतरा, सहजपुरा, सुपला, सूरजगांव, धमना, गरारू, खापा, मचवारा, मुर्गाखेड़ा, नयाखेड़ा, बचई, चीलाचोनखुर्द, चीलाचोनकला, चौराखेड़ा, डांगीढाना, करहैया बचई, खुरपा, मुडिया को प्रति पंचायत तीन-तीन खेत तालाब का लक्ष्य दिया गया। साथ ही दो दिवस में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। आवास योजना में कम पाये जाने पर वेतन काटने के निर्देश बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा योजनांतर्गत प्रगतिरत सामुदायिक कार्यों पर जिन ग्राम पंचायतों द्वारा एनएमएमएस नहीं की जा रही है, उनका उस दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने प्रगति अत्यंत कम पाये जाने पर ग्राम पंचायत बंदरोहा, धमना, खापा, नयागांव, रानीपिंडरई, डोकरघाट, घाटपिंडई, सुपता, जरजोला, झिरीखुर्द, सूरजगांव, चीलाचोन कला, धबई, पस्ताना को नोटिस जारी के निर्देश दिये गये। समग्र ईकेवायसी में प्रगति नहीं लाने पर नोटिस जारी बैठक में समग्र ई- केवाएसी की समीक्षा की समीक्षा के दौरान 08 मई तक ई- केवायसी में निम्न प्रगति वाली ग्राम पंचायत मुर्गाखेड़ा, डोकरघाट, झिरीखुर्द, धबई, धुबघटगोड़ी, ढाना, रानीपिंडरई, पिठेहरा को नोटिस जारी के निर्देश दिये गये। साथ ही अन्य ग्राम पंचायतों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर उचित कारण प्रस्तुत नहीं करने पर एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में ग्राम रोजगार सहायक जरजोला, सुपला एवं रानीपिंडरई और ग्राम पंचायत सचिव बेलखेड़ा, डोंगरगांव अंडिया, पांसी, सूरजगांव, रानीपिंडरई अनुपस्थित पाये गये। इस पर कलेक्टर ने अनुपस्थित रहे ग्राम रोजगार सहायकों/सचिवों को उचित कारण प्रस्तुत नहीं करने पर एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर नोटिस जारी बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने 11 पंचायतों के सचिव व जीआरएस को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये, उनमें ग्राम पंचायत डोकरघाट, बहोरीपारकलां, खमतरा, सुआतला, सूरजगांव, धमना, खापा, मचवारा, मुर्गाखेड़ा, चौराखेड़ा व नयागांव शामिल हैं। राहुल वासनिक / ईएमएस / 09 मई 2025