राज्य
09-May-2025


देहरादून (ईएमएस)। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने बताया कि आज पंचायती मंदिर घंटाघर दर्शन लाल चैक पर एक बैठक आहूत की गई। बैठक में महासभा की प्रगति के लिए मूल मंत्र भी दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि संस्कृति और रक्षार्थ आगामी समय में कार्य होना चाहिए। उनहोंने बताया कि बैठक में चिरंजीवी भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर ब्राह्मणों द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग और चिरंजीव भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा और महासचिव हरिओम शर्मा ने ब्राह्मणों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने बताया कि महासभा की प्रगति के लिए मूल मंत्र भी दिया जिसमें उन्होंने कहा था की संस्कृति और रक्षार्थ आगामी समय में कार्य होना चाहिए। बैठक में मनमोहन शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया और समीक्षा बैठक के रूप में कुछ बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें महासभा की कार्यकारिणी का विस्तार पर चर्चा की गई उसके उपरांत जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योग शिविर के लगाने पर चर्चा की और गर्मी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए पूर्व में लगाई गई टंकियों की सफाई और मरम्मत का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से मनमोहन शर्मा, उमाशंकर तीर्थ पुरोहित, पीयूष गौड,अलका शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, महेश कोठारी, आर सी रतूड़ी, ललित बद्री,देवश्री, पंडित शशि बल्लभ पंत, सत्येंद्र दीक्षित, सुदर्शन शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/09 मई 2025