राज्य
09-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) जोधपुर से पैदल विहार करते इंदौर आ रहे जैन संत ललितप्रभ सागर का डा. शांतिप्रिय सागर महाराज सा. के साथ आज 10 मई को इंदौर में मंगल प्रवेश होगा। महाराज साब आज शनिवार 10 मई को सुबह 7.30 बजे जानकी नगर में मंगल प्रवेश करेंगे तत्पश्चात सुबह 9 बजे से 11 बजे तक स्वामी प्रीतम दास सभागृह सिंधी कालोनी जानकी नगर में उनके प्रवचन होंगे। उसके बाद आरएनटी मार्ग स्थित रवींद्र नाट्यगृह में 12 से 14 मई तक प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक मधुर जीवन जीने की कला विषय पर उनके प्रवचन होंगे। इसमें जन-मानस को जीवन-निर्माण तथा व्यक्तित्व-विकास के गुर सिखाएंगे। बता दें कि संत ललितप्रभ महाराज सा. तीन साल बाद इंदौर आ रहे हैं। उनका आगामी चातुर्मास तेलंगाना के हैदराबाद शहर स्थित नुमाइशी मैदान में होगा। अब तक देश के 21 राज्यों के लाखों लोग इनके प्रवचनों का लाभ उठा चुके हैं। आनन्द पुरोहित/ 09 मई 2025