ग्वालियर ( ईएमएस ) । विश्व जागरण मानव सेवा संघ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आगामी 14 मई से फूलबाग मैदान में शुरू होने वाली शिवमहापुराण कथा की तैयारियों को लेकर आज कथा संयोजक एवं कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में ललितपुर काॅलोनी कार्यालय पर आयोजन समिति के सदस्य एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से पं. रामदेव शर्मा (प्रमुख सचिव ट्रस्ट), उमेश उप्पल, रामबाबू अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, देवेन्द्र चौहान, महादेव अपोरिया, अनूप शिवहरे, सीमा समाधिया, पार्षद केदार बरहादिया, पार्षद प्रमोद खरे, पार्षद सुरेन्द्र साहू, पार्षद अंकित कठठ्ल शामिल रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉ . सिकरवार ने कहा कि आगामी 14 मई से 22 मई तक फूलबाग मैदान में शिवमहापुराण कथा का आयोजन दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक किया जाएगा। कथा वाचन पूज्यनीय गौतीर्थ पुराण मनीषी कौशिक जी महाराज करेंगे। कथा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे।
processing please wait...