एयरफील्ड पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न भोपाल (ईएमएस)। संभागायुक्त संजीव सिंह ने राजा भोज विमानतल के पास स्थित मैरिज गार्डेन्स/होटल्स में लेजर बीम और हाई इंटेंसिटी लाइट के उपयोग पर नियमानुसार प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने गार्डन के नियमित निरीक्षण कर नियमों के अनुसार कार्यवाही एवं जागरूक करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त संजीव सिंह ने शुक्रवार को राजा भोज विमानतल सभागार में एयरफील्ड पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में एडीएम अंकुर मेश्राम, विमानतल निदेशक रामजी अवस्थी एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सदस्य एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विमानपत्तन निदेशक द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन माध्यम से राजा भोज विमानतल की सुविधाओं एवं गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। संभागायुक्त ने भोपाल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निर्माण कार्यों में भारतीय विमानन प्राधिकरण एवं नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के निर्देश दिए। श्री सिंह ने विमानतल अप्रोच रोड पर अनाधिकृत पार्किंग पर सीसीटीवी कैमरा एवं साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने बिना लाइसेंस के मांस मछली की दुकानों के खिलाफ नियमित अभियान चलाकर उन्हें बंद करने, साथ ही दुकानों की साफ सफाई एवं अन्य नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए।