ग्वालियर ( ईएमएस ) | नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में जनभागीदारी और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में 16 मई को एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जनजागरूकता सत्र का आयोजन किया जा रहा है। संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता सत्र प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इस कार्यशाला में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन, संयुक्त संचालक उद्योग, संयुक्त संचालक कृषि, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग व अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी के साथ ही नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभागीय अधिकारी शामिल होंगे।