व्यापार
10-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। ओडिसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कंपनी ने एक नया लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर हायफाय लॉन्च किया है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ रुपए 42,000 रखी गई है। कंपनी ने इसे खासतौर पर डेली कम्यूट को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए डिजाइन किया है। यह स्कूटर शहरी यात्रियों और डिलीवरी पार्टनर्स के लिए किफायती और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प बनकर सामने आया है। हायफाय में 250 वॉट की मोटर दी गई है और यह 48वी या 60वी बैटरी विकल्पों के साथ आता है। इसकी अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है, जिससे यह भारत में उन वाहनों की श्रेणी में आता है जिन्हें चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 215 मिमी है, जो भारतीय सड़कों के लिए उपयुक्त है, और इसका कुल वजन सिर्फ 88 किलोग्राम है, जिससे इसे ट्रैफिक में आसानी से चलाया जा सकता है। यह स्कूटर 150 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है, जो डिलीवरी के काम के लिए फायदेमंद है। हायफाय में दो बैटरी विकल्प हैं एक ग्राफीन बैटरी जो 8 घंटे में चार्ज होती है और दूसरी लिथियम-आयन बैटरी जो सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 70 से 89 किलोमीटर तक की रेंज देता है। यह पांच रंगों में उपलब्ध है: रॉयल मैट ब्लू, सिरेमिक सिल्वर, ऑरोरा मैट ब्लैक, फ्लेयर रेड और जेड ग्रीन। ओडिसे हायफाय स्कूटर को कई स्मार्ट फीचर्स से लैस किया गया है, जैसे कि क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, डिजिटल एलईडी मीटर, सिटी ड्राइव, पार्किंग और रिवर्स मोड। इसमें रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त बूट स्पेस भी दिया गया है। सुदामा/ईएमएस 10 मई 2025