व्यापार
10-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। चीन स्थित शंघाई फैक्ट्री से टेस्ला की लगातार सातवें महीने गाड़ियों का शिपमेंट घटा है। टेस्ला ने अप्रैल 2025 में मॉडल 3 और मॉडल वाय की कुल 58,459 यूनिट्स चीन से बाहर भेजीं, जबकि इसी दौरान चीन में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों की मांग 42 फीसदी बढ़कर 11.4 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई। टेस्ला की बिक्री में गिरावट का एक बड़ा कारण चीनी कंपनी बीवायडी का उभार है। कभी एलन मस्क द्वारा खारिज की गई यह कंपनी अब टेस्ला को सीधी चुनौती दे रही है। अप्रैल में बीवायडी ने साल 2025 के लिए अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है और वह 55 लाख गाड़ियों की डिलीवरी के सालाना लक्ष्य को आसानी से पार कर सकती है। बीवायडी को वॉरेन बफे के बर्कशायर हैथवे का समर्थन प्राप्त है। टेस्ला के लिए यूरोप का प्रदर्शन भी अप्रैल में निराशाजनक रहा। यूके, जर्मनी, नीदरलैंड्स, स्वीडन और स्पेन जैसे बाजारों में उसकी बिक्री में भारी गिरावट आई है। यूके में रजिस्ट्रेशन 62 फीसदी गिरकर सिर्फ 512 यूनिट्स रह गया, वहीं जर्मनी में बिक्री 46 फीसदी घटकर 885 यूनिट्स पर आ गई। जर्मनी में यह लगातार चौथा महीना है जब टेस्ला की बिक्री गिरी है और साल की शुरुआत से अब तक कुल 60 फीसदी की कमी आ चुकी है।दिवंगत चार्ली मंगर ने 2008 में बीवायडी के 22 करोड़ शेयर खरीदकर इसमें निवेश की शुरुआत की थी, जिसे उन्होंने अपने जीवन की सबसे अच्छी निवेशिक उपलब्धि बताया था। आज भी बर्कशायर हैथवे की इस कंपनी में करीब 8 फीसदी हिस्सेदारी है। सुदामा/ईएमएस 10 मई 2025