इन्दौर (ईएमएस) बिहार के पटना में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेने वाली मध्यप्रदेश कुश्ती टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें युवराज यादव को कप्तान बनाया गया है। ओलिंपियन पप्पू यादव और मप्र कुश्ती संघ के विक्रम अवार्डी ओमप्रकाश खत्री के अनुसार मप्र टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। सभी का चयन फार्म और प्रदर्शन देखकर किया गया है। टीम में इन्दौर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के पहलवान खिलाड़ी शामिल हैं। टीम इस प्रकार है। पुरूष टीम : आलोक प्रजापति, हितेश कुशवाह, यश यादव, निशित जायसवाल, कमल बागरी, अयान खान, अंशुमन धनगर, आनंद यादव, तुशांत जाधव, अली पठान, युवराज यादव (कप्तान), हिमांशु राठौर, सिद्धार्थ जोशी, वंशपाल। महिला टीम: अविका रायकवार, लक्ष्मी जरिया, यशस्वी भाटी, माही कौशल, अनुष्का बौरासी, भूमिका वर्मा, श्रेया बोरासी। टीम के कोच विकास यादव, जगदीश पटेल, परमजीत वारसे, विनय कुमार जबकि मैनेजर गोविंद गुर्जर होंगे। आनन्द पुरोहित/ 10 मई 2025