राज्य
10-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) महाराणा प्रताप जयंती पर महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण गौमाताओं को आम का रस पिलाया गया। बाणगंगा स्थित महाराणा प्रताप गौशाला में आयोजित इस गौरवशाली कार्यक्रम के बारे मैं नीलम दुबे ने बताया, पहले गौमाताओं का पूजन-अर्चन किया गया। गौशाला में प्रत्येक मौसम के अनुसार सभी फलों का रस गौमाताओं को पिलाया जाता है। इसके चलते ही अभी गर्मियों में आम रस गौमाताओं को पिलाया गया। वहीं महाराणा प्रताप केस चित्र पर माल्यार्पण कर उनके शौर्य, साहस और पराक्रम को याद किया गया। कार्यक्रम में पद्माकर भोजने, पवन अग्रवाल, सतीश दुबे, दीपक वर्मा, पंकज दुबे, कैलाश मराठा, पुणे ठाकुर, भूपेंद्र पोद्दार, विनय सोनी, हृदेश लवंशी उपस्थित रहे। आनन्द पुरोहित/ 10 मई 2025