राज्य
10-May-2025


- कैंसिल हो रही फ्लाइट्स और रेलवे टिकट भोपाल (ईएमएस)। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर रेल और हवाई यात्राओं पर दिखाई दे रहा है। दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए लोगों ने हवाई यात्रा को टालना शुरू कर दिया है। इसी तरह लोग ऐसे माहौल में एक शहर से दूसरे शहर जाने से भी बच रहे हैं। यही वजह है कि पिछले दो दिनों में आईआरसीटीसी के पश्चिम क्षेत्र से करीबन 12 हजार ऑनलाइन टिकट कैंसिल हुई है। उधर लोग एयर टिकट भी कैंसिल करा रहे हैं। टूर एंड ट्रेबल्स एसोसिएशन के मुताबिक भारत-पाक में तनाव बढऩे के बाद से करीबन 20 फीसदी हवाई टिकट कैंसल कराए गए हैं। भोपाल में रहने वाले राजपाल सिंह 2 अन्य परिजनों के साथ 10 मई को दुबई जाने वाले थे। वे बताते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढऩे के बाद उन्होंने तत्काल अपने एयर टिकट कैंसिल करा दी। फिलहाल उन्होंने देश के बाहर जाने का मन बदल लिया है। शांति होने के बाद ही अब वे जाने का प्लान करेंगे। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मैनेजिंग कमेटी के मेंबर सुनील नोटानी बताते हैं कि शेख सलीम अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं है, जिन्होंने तनाव बढऩे के बाद अपनी टिकट कैंसल कराई हो। पिछले तीन दिनों में कई यात्री अपनी टिकट कैंसल करा रहे हैं। खासतौर से विदेश यात्रा पर जाने वाले फिलहाल इसे टाल रहे हैं। उधर तनाव के चलते दिल्ली और आसपास के राज्यों की उड़ानें बाधित होने से फिलहाल लोग यात्रा करने से बच रहे हैं। एयरपोर्ट पर घटी यात्रियों की संख्या उधर तनाव के चलते भोपाल एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की संख्या में कमी आई है। 8 मई को भोपाल के राजा भोपाल एयरपोर्ट पर 16 फ्लाइट आईं, जबकि इतनी ही फ्लाइट्स ने उड़ानें भरी। इनसे 1874 यात्री आए और 1856 यात्री रवाना हुए। जबकि आमतौर पर भोपाल आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या करीबन 2 हजार से ज्यादा होती है। रेल यात्रियों ने भी टिकट कराए कैंसिल उधर तनाव का असर हवाई यात्राओं के अलावा रेल यात्राओं पर भी दिखाई दे रहा है। तनाव के बाद रेल यात्राओं की कंफर्म टिकट कैंसिल कराने का आंकड़ा बढ़ गया है। आईआरसीटीसी के पश्चिम क्षेत्र में करीबन 12 हजार ऑनलाइन टिकट पिछले दो दिनों में लोगों ने कैंसल कराई हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर्स से ही पिछले तीन दिनों में करीबन 250 टिकट कैंसिल कराए गए हैं। विनोद / 10 मई 25