10-May-2025


- 28 अगस्त को होगी पेशी भोपाल (ईएमएस)। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भोपाल की कोर्ट ने समन भेजा है। 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। 27 फरवरी 2024 को भी समन जारी हुआ था। वह समन राहुल गांधी को तामील नहीं हुआ। उन्हें 9 मई को पेशी में आना था। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने राहुल गांधी के ऊपर मानहानि का मामला दायर किया है। राहुल गांधी ने झाबुआ की एक रैली में कहा था कि पनामा पेपर्स में शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय सिंह का नाम है। बाद में राहुल गांधी ने शिवराज सिंह के ऊपर की गई टिप्पणी को वापस ले लिया था। कार्तिकेय के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा था। कार्तिकेय की ओर से कोर्ट में दीपेश जोशी अधिवक्ता के रूप में उपस्थित हुए थे। एसजे / 10 मई 25