अंतर्राष्ट्रीय
10-May-2025


कराची,(ईएमएस)। गले तक कर्ज में डूबा पाकिस्तान ने फिर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के सामने भीख का कटोरा लेकर पहुंच गया है। आईएमएफ ने पाकिस्तान पर तरस खाकर एक अरब डॉलर के कर्ज की मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि ‘‘प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान के लिए एक अरब डॉलर की किस्त को मंजूरी देने और उसके खिलाफ भारत की मनमानी रणनीति की विफलता पर संतोष व्यक्त किया। भारत ने इसके पहले पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड को देखकर आईएमएफ कार्यक्रमों के प्रभावी ढंग से लागू किए जाने पर चिंता जाहिर की थी। भारत ने आशंका जाहिर की थी कि आईएमएफ के इस ऋण का दुरुपयोग राज्य प्रायोजित सीमापार आतंकवाद के लिए किया जा सकता है। आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को 2.3 अरब अमेरिकी डॉलर का नया ऋण दिए जाने के प्रस्ताव का भारत ने विरोध किया। भारत का यह विरोध उस समय में किया गया जब उसके और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ गया है। भारत ने आईएमएफ के बोर्ड में अपना विरोध दर्ज कराया, जिसकी शुक्रवार को हुई बैठक में विस्तारित निधि सुविधा ऋण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। भारत ने आईएमएफ की महत्वपूर्ण बैठक में मतदान से परहेज किया। आशीष दुबे / 10 मई 2025