अंतर्राष्ट्रीय
16-May-2025


दोहा (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूएई के साथ 200 अरब डॉलर (1.6 लाख करोड़ रुपए) के डील की घोषणा की है। दोनों देशों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का भी फैसला किया। इससे खाड़ी क्षेत्र में कुल निवेश समझौते 15 लाख करोड़ रुपए (2 ट्रिलियन डॉलर) से ज्यादा का हो गया है। ट्रंप ने कहा कि ये सौदे अमेरिकी लोगों के लिए बाजार के मौके बढ़ाएंगे, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने वाले है। बोइंग और जीई एयरोस्पेस: यूएई की एतिहाद एयरवेज 11 हजार करोड़ रुपए में 28 बोइंग 787 और 777 एक्स विमान खरीदेगी। ये विमान जीई के इंजन से चलने है। इससे अमेरिका में 60,000 नौकरियां पैदा होंगी। एल्यूमीनियम प्लांट: ओक्लाहोमा में एमिरेट्स ग्लोबल एल्यूमीनियम 4 अरब डॉलर का एल्यूमीनियम प्लांट लगाएगी। यह 45 साल में अमेरिका का पहला नया एल्यूमीनियम प्लांट होगा, जो 1,000 नौकरियां देगा। इससे अमेरिकी उत्पादन क्षमता दोगुनी हो जाएगी। तेल और गैस: एक्सॉनमोबिल, ऑक्सिडेंटल पेट्रोलियम और ईओजी रिसोर्सेज अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के साथ 60 बिलियन डॉलर (5 लाख करोड़) मूल्य के तेल और नेचुरल गैस उत्पादन को बढ़ाने के लिए डील कर रहे हैं। इससे ऊर्जा लागत कम करने और दोनों देशों में नौकरियां बढ़ाने ने में मदद मिलेगी। गैलियम प्रोजेक्ट: आरटीएक्स और यूएई की कंपनियां मिलकर गैलियम प्रोजेक्ट शुरू करेंगी। यह सेमीकंडक्टर और रक्षा तकनीक के लिए जरूरी खनिज की आपूर्ति को मजबूत करेगा। क्वालकॉम: अबु धाबी में एआई और डेटा सेंटर पर काम करने वाला नया सेंटर बनेगा। यह अमेरिकी तकनीक की मांग बढ़ाएगा और नौकरियां देगा। न्यूक्लियर एनर्जी: होल्टेक और आईएससी मिलकर मिशिगन में एसएमआर-300 छोटे न्यूक्लियर रिएक्टर बनाएंगे। इसमें 30 अरब डॉलर का निवेश होगा। अमेजन वेब सर्विसेज: यूएई में क्लाउड सेवाओं को अपनाने के लिए एक सॉवरेन क्लाउड लॉन्च पैड शुरू किया है। इस पहल से 2033 तक यूएई की डिजिटल अर्थव्यवस्था 181 अरब डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है। इस सहयोग से अमेरिकी-विकसित क्लाउड बुनियादी ढांचे और साइबर सिक्योरिटी की मांग बढ़ेगी। आशीष दुबे / 16 मई 2025