जबलपुर, (ईएमएस)। गोराबाजार थाना अतंर्गत भैंसासुर बाबा के पास रोड किनारे सब्जी की दुकान लगाकर बेच रही एक सब्जी विक्रेता महिला और सब्जी खरीद रहे एक युवक को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए| गोराबाजार पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खापा निवासी 50 वर्षीय श्रीमति चुन्ना बाई बर्मन गत रोज की तरह गोराबाजार मेन रोड किनारे भैंसासुर बाबा के पास सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेच रही थी शाम लगभग 6 बजे पेंटी नाका तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 एफ 8596 के चालक ने कार को तेज गति से चलाते हुये उसकी सब्जी की दुकान में टक्कर मार दी जिससे उसके सिर में चोटें आ गयी, वहीं दुकान में सब्जी खरीदने वाले शेषराज कुशवाहा के हाथ पैर में चोटे आ गयी है। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 281, 125ए भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है| सुनील साहू / मोनिका / 10 मई 2025/ 04.45