10-May-2025
...


कुंडम में सनसनीखेज वारदात जबलपुर, (ईएमएस)। कुण्डम थाना अतंर्गत ग्राम ददराटोला सहदार कुण्डम में एक महिला की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया| सास, बहू कसा नदी से नहा कर घर वापस आ रही थी, इसी दौरान सुबह 7 बजे बहू के सामने सास के ऊपर गांव के एक युवक ने मारपीट शुरु कर दी| इस दौरान महिला भागने के प्रयास में गिर गई, तो युवक ने उसके सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है आरोपी से पूछताछ की जा रही है| घटना के संबंध में कुण्डम थाना प्रभारी अनूप नामदेव ने बताया कि सदरा ग्राम निवासी 57 वर्षीय तितरीबाई बरकड़े अपनी बहू सुनीता बरकड़े के साथ कसा नदी में नहाकर घर लौट रही थी| सुनीता व उसकी सास तितरीबाई पगडंडी होने के कारण आगे पीछे चल रहे थे. दोनों जैसे ही पहाड़ी वाले रास्ते पर पहुंची तभी गांव का मत्तू बरकड़े पीछा करते हुए मारपीट शुरु कर दिया| बताया गया है कि मत्तू तितरीबाई का भतीजा, रास्ते में खाली लोटा दिखाने से अपशकुन होने की आशंका पर उसने अपनी चाची तितरीबाई का पीछा किया और मारपीट शुरु कर दी| तितरीबाई जान बचाने के लिए भागी जो आगे जाकर गिर गई. तितरीबाई के गिरते ही मत्तू बरकड़े ने पत्थर उठाकर सिर पर पटक दिया. पत्थर का हमला होते ही तितरीबाई की मौत हो गई. पीछा करते हुए आई बहू सुनीता ने सास तितरीबाई को मृत हालत में देखा तो घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी| पुलिस ने 47 वर्षीय आरोपी मत्तू बरकड़े को गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 10 मई 2025/ 05.25