10-May-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। हजरत किबला शाह मिर्जा आगा मोहम्मद साहब कादरी चिश्ती नियाजी निजामी रहमतुल्ला अलेह के 110 वे तीन दिवसीय उर्स का आगाज रात्रि 10 बजे महफिले मिलाद शरीफ से होगा। तथा रात्रि 11 बजे से महफिले सिमा कव्वाली का एहतेमाम किया जाएगा। अर्धरात्रि मे महफिले सिमा का समापन सलातो सलाम व दुआएं खैर के साथ होगा। 12 मई को दोपहर तीन बजे चादर संदल जुलूस बारह दरी रानीताल स्टेडियम के सामने से होते हुए आगा चौक दरगाह पहुंचेगा और आगा मोहम्मद साहब की मजारे अक्दस मे संदल व चादर पोशी की जाएगी ! सुनील साहू / मोनिका / 10 मई 2025/ 06.06