जबलपुर, (ईएमएस)। अधारताल थाना अतंर्गत रिछाई में ओएलएक्स साईट में पसंद आए मोबाइल को खरीदने के बहाने बुलाकर लूटपाट करने वालें तीन आरापियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| घटना के संबंध में अधारताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयप्रकाश नगर निवासी 22 वर्षीय आयुष्मान मिश्रा ने ओएलएक्स साईट पर एक मोबाइल खरीदने के लिए चयन किया था| उसके बाद उसके पास एक फोन आया और कहा गया कि मोबाइल लेने रिछाई आ जाओ| वह अपने भाई आकर्ष मिश्रा के साथ मोटर सायकल से बिस्किट फैक्ट्री के पास रिछाई अधारताल पहुंचा जहॉ पर एक लड़का मुंह मे मफलर बांधे हुये मिला जिससे उसकी मोबाइल के संबंध मे बातचीत हुई उस लड़के ने कहा कि जिस मोबाइल को आप खरीदने आये हैं वह मोबाइल रोशन का है जिन्होंने हमे यहां खड़ा किया है इसके बाद उस लड़के ने एक लड़के को रोशन सर को बुलाने के लिये भेजा इतने मे 2 अज्ञात लड़के आये और उसके साथ डंडे से मारपीट किये और उसके पेंट के वांये जेब में रखे नगद 10 हजार रूपये छीन लिये तो उसके भाई ने तुरंत मोटर सायकल मोड़ा और हम दोनों वहां से मोटर सायकल से भागकर महाराजपुर तिराहा पहुंचे मारपीट से उसके सिर, नाक आंख के पास चोट आ गई थी। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले की पतासाजी करते हुए ग्राम इमलिया निवासी राहुल रजक, ग्राम छोटी खैरी अधारताल निवासी दीपसिहं ठाकुर, ग्राम छोटी खैरी निवासी अंकित उर्फ अंकू यादव को गिरफ्तार किया, पूछताछ में तीनों ने अपराध करना स्वीकार किया| आरोपियों के पास से नगद 2 हजार 950 रूपये तथा मोबाईल जप्त किए है| लुटेरों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राहुल बघेल, सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत पटेल, आरक्षक राजेश केवट, दुर्गेश की सराहनीय भूमिका रही। सुनील साहू / मोनिका / 10 मई 2025/ 05.33