इन्दौर (ईएमएस) कैंसर मरीजों के लिए इंदौर कैंसर फाउंडेशन हॉस्पिटल को दो दानदाताओं ने फोटान लेजर और हेल्थ केयर सोनोग्राफी मशीन भेंट की है । यह मशीन कैंसर मरीजों की मांसपेशियों के दर्द, सूजन, खिंचाव और टिशू रिकवरी के लिए बेहद फायदेमन्द है। इंदौर कैंसर फाउंडेशन हॉस्पिटल के डॉक्टर दिग्पाल धारकर के अनुसार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी को मध्यप्रदेश का पहला फोटॉन लेज़र मिला है। इसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपए है। इसे दानदाता एसके जैन ने भेंट की है। यह हाई-इंटेंसिटी लेज़र थैरेपी सिस्टम वाली मशीन खासतौर पर मांसपेशियों के दर्द, जोड़ों की तकलीफ, सूजन, खिंचाव और टिशू रिकवरी के लिए इस्तेमाल की जाती है। आनन्द पुरोहित/ 10 मई 2025