10-May-2025
...


- देश से प्रेम और उसकी हिफाजत करना कानूनी जिम्मेदारी ही नहीं मजहबी तौर पर भी फर्ज भोपाल(ईएमएस)। भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के हालात पर भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने अपना बयान देते हुए देशवासियों से शांति, अमन और भाईचारे की अपील की है। उन्होंने कहा कि जहां इंसान रहता है, वहां उसकी जान-माल, इज्जत और आबरू की हिफाजत करना इस्लामी नजरिए से भी फर्ज है और देश से मोहब्बत और उसकी सुरक्षा करना सिर्फ कानूनी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि मजहबी तौर पर भी यह इंसान का फर्ज बनता है। हम जहां रह रहे हैं, उस मुल्क की हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी है और मजहबी ऐतबार से भी हमें यही नसीहत हासिल करना चाहिए की हम जहां रहें, वहां के लिए अमन और शांति की दुआ करें। उन्होंने आगे कहा, अल्लाह ने हमें अपनी हिकमत से इस देश में पैदा किया है। हमारी दुआ है कि हमारा देश और प्रदेश अमन, चैन और तरक्की का गहवारा बने। काजी मुश्ताक अली नदवी ने सीमा पर तैनात देश के साहसी सैनिकों के लिए दुआ करते हुए कहा की हम दुआ करते हैं, कि अल्लाह हमारे देश के बहादुर जवानों की हिफाजत करे और उन्हें कामयाबी अता फरमाए। वे हमारे अमन और सुरक्षा के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। आखिर में उन्होंने कहा, जो लोग अमन और भाईचारे के लिए मेहनत कर रहे हैं, अल्लाह उनकी हिफाजत और मदद करे। अल्लाह पूरी इंसानियत को सही राह दिखाए और हमारे मुल्क को हमेशा के लिए सुकून और सलामती का मर्कज बना दे। साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा, जो लोग इस देश की अमन-ओ-शांति में खलल डालना चाहते हैं, अल्लाह ऐसे लोगों के मंसूबों को नाकाम करे। जुनेद / 10 मई