10-May-2025


सराइकेला(ईएमएस)।चांडिल अनुमंडल के काटिया गांव में शनिवार को मुखिया सुबोधनी देवी की अध्यक्षता में आमसभा हुई। इस आमसभा में निजी कंपनी एसएम स्टील्स एंड पावर की स्थापना के लिए जमीन मुहैया कराने पर विचार-विमर्श किया गया।गहन मंथन के बाद कंपनी को जमीन उपलब्ध कराने को लेकर ग्रामीणों में सहमति बनी। रैयतों व कंपनी प्रबंधन के बीच प्रति एकड़ 15 लाख रुपये व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर सहमति बनी।ग्रामीणों ने कंपनी के महाप्रबंधक के सामने अपनी बातों को रखा।महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया कि ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान कंपनी करेगी।आमसभा में महाप्रबंधक राजीव मुखर्जी, सूरज सिंह, दरदा ग्राम प्रधान वरुण लायक, उप मुखिया करमु सिंह सरदार, पंसस पार्वती देवी, पूर्व मुखिया ज्योति लाल महाली, मोहन गौड़, शिव चरण सिंह सरदार, शत्रुघन सिंह सरदार, लक्ष्मीपद कुम्भकार, तारापद गोराई, शिशिर गौड़, मनोरंजन सिंह सरदार, अश्वनी उरांव, तुलसी सिंह सरदार, काला मांझी, घासीराम सिंह सरदार, विभिषण सिंह सरदार, शत्रुघन मुर्मू, रंगलाल सिंह सरदार, रवींद्र सिंह सरदार, हरेकृष्णा गोराई समेत बड़ी संख्या में रैयत व ग्रामीण उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/10मई/25