क्षेत्रीय
10-May-2025


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के कोहेफिजा थाना इलाके में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने तेज रफ्तार कार ने दो पहिया वाहन से जा रहे दोस्तो को टक्कर मार दी। घटना में गंभीर रुप से घायल एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार टीला जमालपुरा के कांग्रेस नगर में रहने वाला 19 साल का आरिस खॉन कपड़ों की दुकान पर काम करता था। उसके पिता निजी वाहन चलाते हैं। बीती 5 मई की रात करीब 12 बजे आरिस अपने दोस्त के साथ वीआईपी रोड से कोहेफिजा होते हुए घर लौट रहा था। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने पहुंचते ही लालघाटी की और से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसके दो पहिया वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से चलते वाहन सहित सड़क पर गिरे आरिस को सिर, हाथ-पैर और शरीर में कई जगह गंभीर चोट आई थी। उसे नाजुक हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है, कि वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जुनेद / 10 मई