क्षेत्रीय
शिवपुरी ( ईएमएस ) जिले के कोलारस कस्बे में एबी रोड पर स्कूटी गड्ढे में गिरने से एम महिला की मौत हो गई | महिला अंजलि जैन अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर लुकवासा स्थित पति की दुकान से घर लौट रही थीं। जगतपुर और कॉलेज रोड के बीच एबी रोड पर गड्ढे की वजह से स्कूटी से उछलकर वे सिर के बल गिर गईं। घायल अंजलि को पहले कोलारस स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शिवपुरी के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सिर में गंभीर चोट के कारण ब्रेन हेमरेज हो गया। उपचार के दौरान अंजलि की मौत हो गई।