नर्मदापुरम (ईएमएस)। देश की बाह्य एवं आंतरिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशों के पालन में शासकीय होम साइंस गर्ल्स कॉलेज, नर्मदापुरम में आज विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में एस.डी.ई.आर.एफ. (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स) की टीम ने एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं अन्य 200 बालिका कैडेट्स को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, हवाई हमले के बाद बचाव एवं राहत कार्यों सहित अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में आमजन की सहायता हेतु आवश्यक तकनीकी व व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। टीम प्रभारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कैडेट्स को विपरीत परिस्थितियों में जागरूक, सक्षम एवं तैयार बनाना है, ताकि वे आवश्यकता पड़ने पर समाज की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने, एन.सी.सी. प्रभारी डॉ. कीर्ति, शैलेन्द्र तिवारी, डॉ. अनिल रजक, डॉ. मनीषा तिवारी, डॉ. संगीता पारे, श्रीमती बिमला कदम, अजय तिवारी एवं डॉ. हेमंत चौधरी सहित कॉलेज स्टाफ की उपस्थिति रही।मान ईएमएस / 10, मई, 2025