अशोकनगर (ईएमएस)। शहर की पुरानी अदालत के सामने स्थित मशहूर मुकेश समोसे वाले की दुकान इन दिनों ट्रैफिक जाम का बड़ा कारण बनी हुई है। दुकान के दोनों ओर लगातार लगने वाले जाम से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से दोपहर और शाम के समय यहां हालात और भी ज्यादा बिगड़ जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदार द्वारा सड़क के दोनों किनारों पर ग्राहकों की बाइक खड़ी करवा दी जाती हैं, जिससे पुराने बाजार को जाने वाला रास्ता बंद हो जाता है। नतीजन, वहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जो कभी-कभी घंटों तक चलता है। नगरपालिका और ट्रैफिक पुलिस भी इस दबंग समोसा बिक्रेता से काफी परेशान है। कई बार हिदायद व कार्रवाई के बाद भी दुकानदार नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहा है। इस दबंग समोसा वाले से आसपास के दुकानदार भी काफी परेशान हैं। समोसे वाला अपनी दुकान के आगे मोटरसाइकिलों की भिड़ जमा कर लेता है। जिसके कारण आस-पास के दुकानदारों की ग्राहकी खराब हो रही है। राहगीरों, वाहन चालकों और आसपास के व्यापारियों ने नगर प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि दुकान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। ईएमएस / दिनांक 10/5/025