इन्दौर (ईएमएस)। महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज के ‘लव यू जिंदगी’ कार्यक्रम की श्रृंखला में इस बार मदर्स डे के उपलक्ष्य में सखियों ने अनूठा आयोजन संजोया है। प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि मंगलवार, 13 मई को अपरान्ह 4 बजे से बायपास स्थित होटल यूरेशिया पर इन्दौर ब्यूटी एसो. की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी पुराणिक एवं प्रसिद्ध कास्मेटोलाजिस्ट डॉ. पायल राठी के आतिथ्य में ‘देसी टू डिस्को’ शीर्षक कार्यक्रम में प्रकोष्ठ से जुड़ी 150 से अधिक सखियां मदर्स डे पर उनके द्वारा अब तक भेजी गई तस्वीरों, रचनाओं, लेखों, कविताओं और पंक्तियों को साझा करेंगी। इन कृतियों के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन कृतियों को विशेष टाईटल एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ये सभी कृतियां पहले से ही बुलवाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही डॉ. पायल राठी एवं डॉ. पुराणिक द्वारा मौसम की मार से अपनी त्वचा को बचाने के लिए उपयोगी व्याख्यान और टिप्स भी दिए जाएंगे। सभी सखियां इंडो वैस्टर्न वन पीस के ड्रेस कोड में शामिल होंगी। करीब तीन घंटे चलने वाले इस अनूठे कार्यक्रम में शामिल सखियों के मनोरंजन के लिए भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। उमेश/पीएम/10 मई 2025