10-May-2025


रांची(ईएमएस)।मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रख-रखाव योजना के तहत राज्य के जिला, अनुमंडल सहित स्वास्थ्य केंद्रों की सूरत बदलेगी. वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वास्थ्य उपकेंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल, जिला अस्पताल के भवनों के नियमित रख-रखाव, संचालन, प्रबंधन, मरम्मति में 120 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए जिलों को राशि आवंटित कर दी है।मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रख-रखाव योजना के तहत हॉस्पिटलों में भवन की मरम्मति और रंग-रोगन, चाहर दिवारी की मरम्मती व रंग-रोगन, विद्युत व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई, मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने की व्यवस्था, दवा, चिकित्सीय मशीन एवं उपकरण, सोलर लाइट, रेफ्रिजरेटर, उपस्कर,शौचालय की उपलब्धता, अग्निशमन व्यवस्था, वृक्ष रोपण एवं बागवानी और अन्य आवश्यक आकस्मिक कार्य किए जाएंगे।मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रख रखाव योजना के तहत 21 जिला अस्पतालों को 15.75 करोड़ की राशि आबंटित की गई है। 12 अनुमंडल हॉस्पीटल को छह करोड़, 188 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 18.80 करोड़, 330 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 16.50 करोड़ और 3148 आयुष्मान आरोग्य केंद्र व स्वास्थ्य उपकेंद्र को 42.95 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। कर्मवीर/10मई/25