क्षेत्रीय
10-May-2025
...


सिरोंज (ईएमएस)। शुक्रवार को दोपहर 1 बजकर 25 मिनिट के लगभग कुरवाई मार्ग से सिरोंज आ एक निजी कंपनी के बसचालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक बस चलाकर कुरवाई की तरफ जा रहे सिरोंज थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुनील दुबे की मोटर साईकिल सीधे बस में जा टकराई जिससे आमने सामने बस व मोटर साईकिल की टक्कर होने से मोटर साईकिल सवार प्रधान आरक्षक सुनील दुबे घायल हो गये जिन्हें सूचना मिलते ही पुलिस शासकीय अस्पताल लेकर पहुॅचे और नाक व सिर में चोट आने पर चिकित्सकों ने भोपाल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 281, 125ए एवं 148 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया। ईएमएस/नाजिम शेख/ 10 मई 2025