क्षेत्रीय
10-May-2025
...


सिरोंज (ईएमएस)। शुक्रवार को नगर में संचालित दो आधार केंद्रों में से बिना किसी सूचना के तहसील परिसर में संचालित किया जा रहे आधार केंद्र को बंद कर दिया गया जिसकी वजह से सुबह से ही जो लोग लाइन में लगे थे उनको इस परेशानी का सामना करना पड़ा। अपनी बारी के इंतजार के लिए सुबह 6 बजे से ही अलग अलग गांव के लोग आधार कार्ड सेंटर पर लाइन में लग जाते है जिससे कि उनका नंबर पहले आए और वह पहले अपने घर जा सके जब सुबह 10 बजे आधार सेंटर खुला तब पता चला कि आधार केंद्र की आईडी बंद हो चुकी है जिससे गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी पंकज गीते मौके पर पहुॅचे। गौरतलब हो कि विगत दिनों से सिरोंज क्षेत्र में केवल दो ही आधार सेंटर संचालित है जिनम एक नगर पालिका के नीचे और दूसरा तहसील परिसर में संचालित हो रहा है जो आज बंद हो गया है विगत कई महीनो से आधार सेंटरों पर आम लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार सेंटर पर ई केवाईसी अपडेट से लेकर आधार में नाम परिवर्तन, जन्म दिनांक में परिवर्तन के लिए लोग घंटों तक लाइन में खड़े रहते हैं इतनी तेज धूप में भी दिन भर लाइन में खड़े रहना आम लोगों के लिए एक समस्या बन गया है वहीं प्रशासन ने इसकी किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की है विगत 2 महीने से लगातार आधार सेंटरों पर भीड़ की वजह से लोगों को असुविधा हो रही है मौके पर पहुॅचे कांग्रेस नेता सुरेंद्र रघुवंशी ने शासन प्रशासन से आम लोगों की इस समस्या को जल्द से जल्द निपटने के लिए आवेदन पत्र भी दिया था परंतु उसके बाद भी शहर में ना तो कोई नया आधार केंद्र खोला गया और जो चल रहा था उसमें से भी एक आधार केंद्र को बंद कर दिया । उन्होने प्रशासन से सवाल किये की क्या सरकार सिर्फ आम गरीबों को परेशान करने के लिए ही अपना काम कर रही है सालों से आधार अपडेट की समस्या आम लोगों के लिए दीमक की तरह चिपकी हुई है वहीं मौके पर पहुंचे एसडीम हषर्ल चौधरी ने आम लोगों को समझाया और जल्द से जल्द इस समस्या के निराकरण की बात भी कहीं परंतु कांग्रेस नेता सुरेंद्र रघुवंशी ने एसडीम से शहर में 10 और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 अलग-अलग आधार केंद्र खोलने की बात की और जल्द से जल्द आम लोगों की समस्या का निराकरण करने के लिये शासन प्रशासन से ठोस कदम उठाने की बात कही यदि समय पर इन समस्याओं का निराकरण नहीं होता तो फिर आम लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई। ईएमएस/नाजिम शेख/ 10 मई 2025