10-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)।राजधानी भोपाल वासियों के लिए दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने और इन्वेस्टमेंट करने का सुनहरा अवसर। भोपालवासियों के लिए एक शानदार और बेमिसाल मौका आ चुका है।अब दुबई में प्रॉपर्टी खरीदना होगा और भी आसान, सुरक्षित और लाभदायक – क्योंकि डैन्यूब प्रॉपर्टी दुबई और टारगेट अचीवर भोपाल ला रहे हैं एक एक्सक्लूसी प्रॉपर्टी एक्सपो अपने शहर भोपाल में। यह एक्सपो सिर्फ एक इवेंट नहीं है, यह एक गोल्डन चांस है उन सभी लोगों के लिए जो दुबई के शानदार फर्निश्ड अपार्टमेंट्स, विला, और लग्ज़री टावर्स में इन्वेस्ट करना चाहते हैं — सिर्फ 1% मंथली पेमेंट प्लान और 40+ वर्ल्ड क्लास एमेनिटीज के साथ। इस एक्सपो की खास बातें: दुबई के प्रॉपर्टी एक्सपर्ट्स होंगे मौजूद, जो आपको बताएंगे दुबई प्रॉपर्टी मार्केट की रियल इनसाइट्स । उन स्पॉट बुकिंग ऑफर और एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स सिर्फ इस एक्सपो में 0% टैक्स – लीगल और सेफ डॉक्युमेंटेशन के साथ- 100% ओनरशिप के साथ दुबई में फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी के विकल्प दुबई की सबसे भरोसेमंद रियल एस्टेट कंपनी डैन्यूब प्रॉपर्टी दुबई के प्रोजेक्ट्स की लाइव प्रेजेंटेशन किसके लिए है यह एक्सपो? • जो दुबई में घर खरीदना चाहते हैं – फॉर होलीडे, इन्वेस्टमेंट या सेटलमेंट • जो छोटे-बड़े निवेश करना चाहते हैं दुबई जैसे सेफ इंटरनेशनल मार्केट में • जो रियल एस्टेट ब्रोकर्स या चैनल पार्टनर बनकर दुबई मार्केट में एंटर करना चाहते हैं • या वो सभी लोग जो ग्लोबल प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं क्यों आएं इस एक्सपो में? • 1% मंथली इन्वेस्टमेंट प्लान। •रेडी और अंडर कंस्ट्रक्शन ऑप्शंस * फर्निश घर विद लक्जरी एमिनिटीज •सुरक्षित शहर एवं इन्वेस्टमेंट •डियर डील विद इन्वेस्टर नो एस्ट्रा कॉस्ट तो तैयार हो जाइए, 11 मई को सुबह 10 से रात 10 बजे तक हम मिलेंगे जहांनुमा पैलेस भोपाल में जहां आप पाएंगे दुबई की लक्ज़री लाइफस्टाइल, शानदार डील्स और एक नया इन्वेस्टमेंट वर्ल्ड। टारगेट अचीवर्स के साथ डैन्यूब है न । फिर क्या सोचना ।