क्षेत्रीय
10-May-2025
...


सिरोंज (ईएमएस)। अपने बच्चों को विरासत में सम्पत्ति नहीं जिनधर्म के संस्कार दीजिए। जिन देशना प्रथम आध्यात्मिक जैनत्व बाल युवा शिक्षण शिविर जैनत्व बाल-युवा शनिवार प्रारंभ हुआ जो कि 16 मई तक श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर ट्रस्ट अंदर किला में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रवक्ता शोभित जैन ने बताया कि प्रथम दिवस 150 से अधिक युवाओं एवं बच्चों के रजिस्ट्रेशन कर शिक्षण शिविर में शामिल हुए। जिसमें सर्व प्रथम ध्वजारोहण ध्वजारोहण कर्ता पं. शिखर चंद जैन,डॉ संजय जैन,राजीव जैन,आलोक जैन अलंकार ज्वेलर्स ने किया एवं शिविर आमंत्रणकर्ता अनुराग जैन, एकांत जैन शीतल ज्वेलर्स ने स्वस्तिक चिन्ह बना कर शिविर प्रारंभ किया। जिसके पश्चात सभी बच्चों ने संगीतमय पूजन,प्रक्षाल आदि सम्पन्न किया। शिविर में सभी आयु वर्ग को विभिन्न कक्षाओं में विभाजित किया गया एवं उन्ही कक्षाओं में विभिन्न विषयों की क्लास आयु अनुरूप प्रारम्भ की गई। शिविर में सांय कालीन 7ः30 बजे से भक्ति एवं कक्षाएं भी संचालित की गई। इसके पश्चात संगीतमय कथा का आयोजन भी किया गया। जिसमें अत्याधुनिक तकनीक द्वारा ऑडियो विजुअल्स कथा कराई गई। तो वही 9 बजे रात्रि से संस्कृतिक कार्यक्रम षटलेश्या नामक आध्यात्मिक नाटक का मंचन बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया। यह शिविर सात दिन नियमित रूप से चलेगा। इस शिविर में मुख्य सुविधाएँ जो कि शिविरार्थी बच्चों के लिए निःशुल्क अध्ययन सामग्री,यातायात की व्यवस्था शहर के सभी प्रमुख स्थानों व जैन मंदिरों एवं स्वल्पाहार की समुचित व्यवस्था की गई है। इस शिविर में विशेष आकर्षण विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिदिन पुरस्कार वितरण भी किए जायेंगे। शिविर में विशेष विद्वान समागम निखिल भैया मुम्बई एवं समस्त स्थानीय विद्वानों का समागम होगा। शिविर कार्यक्रम प्रातः 07ः00 से 8ः15 पूजन प्रक्षाल,प्रातः 08ः15 से 08ः40 स्वल्पाहार प्रातः 08ः40 से 09ः30 विभिन्न कक्षाएँ एवं प्रवचन रात्रि 07ः30 से 08ः15 भक्ति रात्रि : 08ः15 से 09ः15 विभिन्न कक्षा एवं प्रवचन संगीतमय आध्यात्मिक महापुरुषों की कथा रात्रि 09ः15 से 09ः45 सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण। इस मौके पर प्रवक्ता शोभित जैन ने कहा कि बड़े जैन मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मलुकचंद ने इस शिविर में समस्त जैन समाज के बच्चों एवं युवाओं से विदिशा के प्रथम शिविर में भाग लेने एव परिवार सहित धर्म लाभ लेने की अपील की है। ईएमएस/नाजिम शेख/ 10 मई 2025