राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान ने हाथों में तिरंगा लेकर प्रधानमंत्री एवं भारतीय सेना को बधाई दी भोपाल (ईएमएस)। राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान द्वारा शनिवार को न्यू मार्केट स्थित टॉप एंड टाउन पर ऑपरेशन ‘‘सिंदूर’’ की सफलता पर सभी समाजों की महिलाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय सेना को बधाई दी। इस आयोजन में राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान की बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं आमजन शामिल हुए। राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान के पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई में अनेक आतंकवादी और उनके आका मारे गए हैं। हमारी सेना ने पाकिस्तान और पीओके में की गई इस कार्रवाई में आतंकियों को चुन-चुनकर ठिकाने लगाया है। ऑपरेशन सिंदूर उन आतंकियों को भारतीय सेना का जवाब है, जिन्होंने पहलगाम हमले में हमारी बहनों के माथे से सिंदूर मिटा दिया था। हत्यारे आतंकियों ने उस समय उन बहनों से कहा था कि ये संदेश मोदी को दे देना। अब इस कार्रवाई के माध्यम से हमारे जांबाज जवानों ने उन आतंकियों और उनके आकाओं को प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का संदेश दे दिया है। हमारी सेना ने यह बता दिया है कि भारत में बेगुनाहों का खून बहाने वाले आतंकी और उनके आका पाकिस्तान में ही क्यों न छुपे हों, वे हमारी पहुंच से दूर नहीं हैं और जब भी निर्दोष नागरिकों का खून बहाएंगे उन्हें ऐसा ही सबक सिखाया जाएगा। ईएमएस/10/05/2025