10-May-2025
...


सभी बड़े अस्पतालों में लैंडलाइन सेवा की जाएगी एक्टिव, चिकित्सा सहायता के लिए सीएमएचओ कार्यालय में बनेगा कंट्रोल रूम भोपाल (ईएमएस)। पड़ोसी देश के साथ मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आपातकालीन चिकित्सा तैयारियों के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल द्वारा शनिवार को विभागीय नोडल अधिकारियों, अस्पताल अधीक्षकों, खंड चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों की जानकारी देकर तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में संभावित चिकित्सा आपात स्थितियों के लिए उच्च अलर्ट पर रहने और व्यापक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए बिंदुवार चर्चा की गई। सीएमएचओ ने नोडल अधिकारियों और संस्था प्रभारियों को अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में आपातकालीन स्थिति के दौरान मास कैजुअल्टी प्रबंधन के लिए विद्युत व्यवस्था , जनरेटर, पानी, ऑक्सीजन, अग्निशमन यंत्रों की जांच कर उन्हें सक्रिय अवस्था में रखने के निर्देश दिए गए। सभी बड़े अस्पतालों में लैंडलाइन नंबर को एक्टिव कर संस्था में आने वाले मरीजों को इसकी जानकारी दी जाएगी ताकि इंटरनेट सेवा बाधित होने पर इन नंबरों पर संपर्क किया जा सके। अस्पतालों में ड्रग स्टोर के साथ साथ सभी आवश्यक दवाइयां वार्ड में भी रखी जाएंगी। इमरजेंसी की स्थिति में जनरेटर, इन्वर्टर के साथ साथ ड्राई बैटरी टॉर्च की व्यवस्था भी की जाएगी। उपकरणों और दवाइयों की नियमित मॉनिटरिंग चेकलिस्ट बनाकर की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सभी बिंदुओं पर तैयारियों का परीक्षण किया जा रहा है। पूर्व से भर्ती मरीजों के अलावा आपदा की स्थिति में आने वाले मरीजों के तत्काल उपचार के लिए स्टाफ को चिह्नांकित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आपातकालीन चिकित्सा आपदा में सहायता के लिए सीएमएचओ कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है।