सिवनीमालवा (ईएमएस)। ग्रीष्मकालीन समर कैंप का समापन पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बाबरी में 10 दिवसीय समर कैंप का शनिवार को समापन हुआ। इस दौरान ग्रीष्मकाल में बच्चों ने योग, आर्ट एंड क्राफ्ट डांस, जनजातीय नृत्य एवं नाटक का मंचन किया।समापन के अवसर पर ग्राम सरपंच लीलाधर पटेल, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुखलाल यदुवंशी, लाल सिंह दरबार, संतोष यदुवंशी सहित जन शिक्षा केंद्र रोहित रघुवंशी एवं मनमोहन रघुवंशी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान समापन पर बच्चों के द्वारा गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। संस्था के प्रधान पाठक सुरेंद्र पटेल ने बताया कि यह 10 दिवसीय समर कैंप का समापन शनिवार को हुआ। इस दौरान समस्त बच्चों को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। साथ ही बताया गया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में नई-नई प्रतिभाओं का सृजन और निखार आता हैं। इस दौरान संस्था से उमाशंकर तिवारी, सुवेंद्र चौरे, सालक राम तेकाम, संध्या यदुवंशी एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 10 मई 2025