10-May-2025
...


- पावर प्लांट से बहेगी विकास की नयी बयार अनूपपुर (ईएमएस)। अदानी पावर समूह द्वारा बिजुरी क्षेत्र के छतई ग्राम में मेगावाट ( 3200 मेगावाट) का थर्मल पावर प्लांट लगाया जा रहा है। पावर प्लांट के आने से बिजुरी क्षेत्र में जहाँ विकास के नये आयाम जुड़ेंगे वही हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार मिलेंगे। कंपनी के आने से पूर्व ही क्षेत्र में कल्याणकारी कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें नि:शुल्क मेडिकल सेवा व बच्चों के बीच स्कूल बैग व बेंच-डेस्क का भी वितरण सहित कई अन्य कार्यक्रम शामिल है । विगत दिनों भोपाल में आयोजित निवेश मीट में अदानी समूह द्वारा मध्यप्रदेश में 2.10 लाख करोड़ रूपये के निवेश की घोषणा की गयी थी, जिसमें थर्मल ऊर्जा, सीमेंट, खनन, स्मार्ट व्हीकल आदि क्षेत्रों का उल्लेख किया गया था । उसी कड़ी में अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील के ग्राम छतई, मझटोलिया एवं उमरदा के लगभग 935.36 एकड़ क्षेत्र में 3200 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाया जा रहा है। पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्व में ही वेल्सपन कंपनी द्वारा कर ली गयी थी । उक्त तमाम जमीन वेलस्पन द्वारा अदानी समूह को स्थानांतरित कर दिया गया है। पावर प्लांट को कोयला उपलब्ध कराने के लिए रेल मार्ग से भी जोड़ा जाएगा। वही पानी की आपूर्ति सोन नदी से की जाएगी। पावर प्लांट लगने से प्रारम्भ में 10-15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। वही अन्य हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा व क्षेत्र राज्य को करोड़ों रूपये का राजस्व प्राप्त होगा। रोजगार मिलने से पलायन रूकेगा, घर - स्थानीय बाजार का स्वत: विकास होगा। पावर प्लांट के आने की सूचना से ही क्षेत्र के निवासी हर्षित हैं व प्लांट का स्वागत कर रहे हैं। अदानी समूह अपनी परंपरा के अनुरूप प्लांट के आस-पास के गाँवों में विकास के लिए कल्याणकारी कार्य शुरू कर दिया है। विगत दिनों स्थानीय विधायक सह राज्य मंत्री, माननीय दिलीप जायसवाल ने चलंत मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ किया है। उक्त वैन प्रत्येक दिन क्षेत्र के गॉवों में जाकर लोगों की चिकित्सीय जॉच कर दवा का भी वितरण कर रहा है। इस क्रम में स्कूली बच्चों के बीच बैग वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। वही क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए खेल - कूद सामग्री वितरण व खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छ पेयजल के लिए ग्रामीणों के बीच टैंकर से जलापूर्ति उपलब्ध कराने के साथ ही ग्राम उमरदा में सौर ऊर्जा संचालित पानी का टैंक लगाया गया है। पानी का ओवर हेड टैंक अन्य ग्रामों में भी जल्द ही लगाया जाएगा। इसके अलावा गॉव की समस्या के समाधान व आर्थिक विकास के लिए ग्राम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजनाओं का खाका तैयार किया जा रहा है। जिसमें शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के साथ ही ऑगनबाड़ी के माध्यम से महिलाओं व बच्चों के कल्याण की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रत्येक गाँव में सामुदायिक भवन, धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्वार, स्किल टेवलपमेंट के तहत् युवाओं को तकनीकि प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाये जाने सहित कई अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। जिन्हें जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा। प्लांट लगने से ना सिर्फ आस-पास के गाँव बल्कि जिले व राज्य के अन्य हिस्सों के भी लोग लाभान्वित होंगे। प्रत्यक्ष रोजगार के साथ ही क्षेत्र में स्वरोजगार की दिशा में उत्तरोत्तर विकास की धारा बहेगी। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सह राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल जी ने पावर प्लांट का स्वागत् करते हुए कहा कि इस प्लांट के लगने से बिजुरी का नाम राष्ट्रीय फलक पर आ जाएगा। वहीं उन्होंने प्लांट लगाने की अनुमति देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस प्लांट से क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की पूर्व की समस्या होगी तो उसका भी सकारात्मक तरीके से समाधान कर लिया जाएगा।