बदलापुर, (ईएमएस)। अज्ञात चोर ने दो दुकान का शटर तोड़कर हजारों रूपये का सामान चुरा लिया। मिली जानकारी के अनुसार बदलापुर पश्चिम, बोराडपाडा रोड परिसर में रहने वाले नितिन दशरथ बोराडे (३८) ने अपने दो दुकान में हुई चोरी की शिकायत बदलापुर पश्चिम पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि बदलापुर पश्चिम में मातोश्री मंगल कार्यालय के पास उनकी दो दुकान नितिन इंटरप्राइजेस और नितिन फुडस नाम की दो दुकान है। ७ मई की रात ९ बजे से ८ मई की सुबह ६ बजे के बीच जब उनकी दुकान बंद थी तब किसी अज्ञात शख्स ने उनके दुकान का शटर तोड़कर दोनों दुकानों से कपड़ा, जूता तथा मसाला जिसकी कीमत १ लाख ८० हजार रुपया है, चुरा लिया। साथ ही दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी छतिग्रस्त कर दिया। मामले की जाँच सहायक पुलिस निरीक्षक पगारे कर रहे हैं। संतोष झा- १० मई/२०२५/ईएमएस