(10पीआर27जीडब्ल्यू) जबलपुर, (ईएमएस)। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इंफोर्मेशन सेंटर में सिविल डिफेंस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें एडवांस सिविल डिफेंस के संबंध में विस्तृत चर्चा कर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपदा की स्थिति में वे अपने-अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वाहन करें। इस दौरान मुख्य रूप से मुख्यालय, वार्डेन, संचार, दुर्घटना, अग्निशमन, बचाव सेवा, कल्यण से संबंधित, परिवहन, प्रशिक्षण, सालवेज सेवा तथा आपूर्ति आदि सेवाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्ययोजनाओं को बताया। आपदा के समय सायरन सेवा पर भी चर्चा की गई और कहा कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत समस्त अस्पताओं में आवश्यक जीवन रक्षक सुविधाएं सुनिश्चित हों। साथ ही विद्युत, जल, राशन, गैस, पेट्रोल आदि की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि आपदा प्रबंधन के प्लान को हमेशा अपडेट करते रहें, क्योंकि यह सभी प्रकार की आपदा में काम आते है। उन्होंने आपदा प्रबंधन में नवाचारों पर ध्यान रखते हुए मौजूदा आपदा प्रबंधन व्यवस्था में जो कमियां है उन्हें दूर करने के निर्देश दिये। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी और अधिनस्थ अमला मौजूद रहा। सुनील साहू / मोनिका / 10 मई 2025/ 06.06