10-May-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह रविवार 11 मई को सुबह 11 बजे नर्मदा रिवर फ्रंट के निर्माण के संबंध में गौरीघाट क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के प्रबंध संचालक भरत यादव भी मौजूद रहेंगे। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राजस्व विभाग, जिला पंचायत, नगर निगम, स्मार्ट सिटी लोक निर्माण विभाग एवं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों तथा भू अर्जन अधिकारी को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। सुनील साहू / मोनिका / 10 मई 2025/ 06.06