क्षेत्रीय
10-May-2025


रांची(ईएमएस)।सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम मुर्गा मैदान के पास से पुलिस ने शनिवार को दिन में नशीले पद्धार्थ का धंधा करने वाले अमित तिर्की को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर, 15 हजार रूपए नगद और दो मोबाइल बरामद किए हैं। वह मधुकम बीच अखड़ा का रहने वाला है और नशीले पद्धार्थ का धंधा करने वाले संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वह युवाओं और छात्रों के बीच ब्राउन शुगर की बिक्री किया करता था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसे पकड़ा था। शरीर की तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से ब्राउन शुगर मिला था।पूछताछ में उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताये हैं, जो सूखे नशीले पद्धार्थ की शहर के विभिन्न इलाके में बिक्री किया करते हैं। पुलिस उससे मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। इधर, केस दर्ज किए जाने के बाद उसे होटवार जेल भेज दिया गया। धंधेबाज की गिरफ्तारी में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर के थाना प्रभारी मनोज कुमार, दारोगा अभिषेक कुमार, जमादार रवींद्र दास, सिपाही आशीष कुमार सिंह, दीपक गगराई, राजेश लोहरा और अन्य पुलिसकर्मियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। कर्मवीर सिंह/10मई/25