पूर्वी सिंहभूम(ईएमएस)।पूर्वी सिंहभूम जिले के सोनुआ बीआरसी की लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर रोमा चक्रवर्ती द्वारा 6 लाख 24 हजार रुपए की अवैध निकासी की जांच करने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो के नेतृत्व में जिला की टीम बीआरसी पहुंची।टीम ने इस मामले में लेखापाल से हर बिंदु पर पूछताछ की।पश्चिमी सिंहभूम के डीसी के निर्देश पर जांच कमेटी का गठन कर जांच प्रारंभ की गई है।सोनुआ बीआरसी पहुंची टीम ने लेखापाल द्वारा बीआरसी के बीपीओ राजीव सिन्हा व एमडीएम ऑपरेटर आशीष प्रमाणिक के खिलाफ की गई शिकायत की भी जांच की।तीनों कर्मियों को कड़ी फटकार भी लगाई. टीम बीआरसी कार्यालय में विभिन्न मद में हुए भुगतान से सम्बन्धित रजिस्टर को भी साथ लेते गई। डीईओ ने कहा कि फिलहाल अवैध निकासी के आरोप की जांच की गई है। हालांकि, शिकायतकर्ता के अनुपस्थित रहने के कारण कई बिंदु पर जानकारी नहीं मिल पाई।सोनुआ बीआरसी के लेखापाल द्वारा अवैध निकासी व दबाव देकर शिक्षकों से अपने करीबी वेंडर से सामग्री की खरीदारी कराने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी इस तरह के आरोप बीआरसी के लेखापाल पर लगते रहे हैं।शिकायतकर्ता द्वारा डीसी के नाम दिए गए पत्र डीईओ पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। लेकिन इस मामले की जांच का आदेश स्वयं डीईओ द्वारा निकाला गया है।डीईओ स्वयं मामले की जांच करने अधिकारियों के साथ सोनुवा बीआरसी पहुंचे थे।इससे यह चर्चा का विषय बना हुआ कि जिस पर आरोप लगा है, वही मामले की जांच कर रहा है।ऐसे में जांच पर अभी से सवाल उठने लगे हैं। कर्मवीर सिंह/10मई/25