हरिद्वार (ईएमएस)। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में वार्ड नं० 5 में वैरागी धर्मशाला में श्रवण एवं शोध संस्थान के संस्थापक डॉ- अशोक गिरि के संयोजन में एक योग शिविर का आयोजन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, खड़खड़ी, हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित किया गया। योग शिविर में चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ- रेनू सिंह, मुख्य फार्मेसी अधिकारी नवीन चंद्र थपलियाल, दीपशिखा के फार्मेसी अधिकारी एवं वार्ड बॉय राकेश डंगवाल उपस्थित रहे। शिविर में योग प्रशिक्षण योगाचार्या सोनाली रावत एवं चेतन चैबे द्वारा दिया गया जिसमें वार्ड नं- 5 के क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए योग का लाभ प्राप्त किया। योग को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी बताते हुए चेतन ज्योति संस्कृत विद्यालय के अध्यापक एवं स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन चैबे ने योग प्रशिक्षण देते हुए कहा कि योग सिर्फ आसनों का समुच्चय नहीं है बल्कि जीवन प)ति है। योग शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से स्वस्थ रहने की वैज्ञानिक प)ति है। योग शिविर में मुख्य रूप से पत्रकार प्रमोद गिरि, आजाद सिंह, एडवोकेट कुणाल गिरि, दीन दयाल दीक्षित, अमन गिरि एवं मुनिश शर्मा आदि समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। (फोटो-11) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/10 मई 2025