10-May-2025
...


हरिद्वार (ईएमएस)। डीपीएस दौलतपुर में दो दिवसीय ऑल इंडिया इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि अजय मलिक क्रीड़ा विभागाध्यक्ष गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय हरिद्वार, सर्वत जमाल अल्पाइन पब्लिक स्कूल सहारनपुर, पवन कुमार गहलोत, राजीव कन्नौजिया जनरल सेक्रेटरी खेलो स्पोर्ट फाउंडेशन नई दिल्ली आदि आमंत्रित थे। डीपीएस दौलतपुर के प्रो वाइस चेयरमैन विकास गोयल, प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, क्रीड़ा अध्यापक संजीत सिंह नेगी, राजेन्द्र नौटियाल, अल्का सैनी एवं मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात छात्रओं ने उत्तराखंड लोक पारंपरिक नृत्य कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए छात्र-छात्राओं ने रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में अपने साहस, शारीरिक क्षमता, खेल कला से दर्शकों को आकर्षित किया। (फोटो-13) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/10 मई 2025